डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम और एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को मिली जान से मारने की धमकी

0
27

रूपनगर से पीयूष तनेज़ा की रिपोर्ट

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम और एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को मिली जान से मारने की धमकी वीरेश शांडिल्य को मोबाइल पर मिली धमकी के बाद अंबाला पुलिस ने की FIR दर्ज शांडिल्य को धमकी : बब्बर खालसा के भारत प्रमुख जगतार सिंह हवारा के जेल से बाहर आते ही उतार देंगे मौत के घाट हाल ही में आतंकवादियों की रिहाई के पक्ष में चल रहे मोर्चे के खिलाफ राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से भी मिले थे शांडिल्य शांडिल्य बोले : इन गीदड़ भभकियों से मैं और डेरा प्रमुख राम रहीम डरने वाले नहीं , पुलिस ऐसे लोगों को बेनकाब जेल में डाले अंबाला शहर थाना में FIR नंबर 80 हुई दर्ज, पुलिस मामले की जांच में जुटी 4 फरवरी को भी वीरेश शांडिल्य के दफ्तर पर हो चुका है हमला, शांडिल्य की हत्या की नीयत से आएं थे चार नकाबपोश हमलावार|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here