भारतीय सेना की भर्ती को बंद हुए दो साल युवाओं में,देश भक्ति का सपना पाले युवाओं का सपना अधर में 

0
495

जयहिन्द युवा सेना सैनिक प्रकोष्ठ ने सेना की रूकी भर्ती को लेकर एक बैठक हुई जिसमें कैप्टन रि अवधेश सिंह उपाध्यक्ष, हवलदार विनीत त्रिपाठी, ब्लाक अध्यक्ष, कैप्टन एस सी पाल, कैप्टन रामकिशोर यादव, हवलदार शर्मा, अन्य पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना लिए युवाओं में बहुत ही रोष और निराशा का माहौल है युवाओं का कहना है

कि हम सभी कोराना काल में भी पिछले दो साल से ठंडी, गर्मी और बरसात में सुबह शाम जी तोड़ मे मेहनत कर रहे हैं यह सोच कर कि भर्ती निकलने वाली है पर दो साल का बहुत लंबा इंतजार होता है जबकि अब स्कूल खुल गये, बाजार खुले गये बसें ट्रेनें चल रही चुनावी रैलियां हो रही है इसी बात को लेकर युवाओं का सरकार से कहना है कि क्या सिर्फ सेना की भर्ती में ही करोना लगा है

 

जयहिंद युवा सेना खेल मैदान में बड़ी संख्या में गरीब युवाओं को भारतीय सेना की भर्ती के लिए निशुल्क फिजिकल प्रशिक्षण दिया जाता है सभी युवाओं ने सरकार से मांग की कि सेना भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू करें और आयु में दो साल की छूट दी जाए अन्यथा युवाओं को मजबूरी में सरकार का ध्यानाकर्षण के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा

 

रिपोर्ट , सन्नी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here