Follow Us

प्रशासन की सख्ती के बाद भी क्रेशर संचालक कृष्णा स्टोन क्रेशर कर रहे गिट्टी का अवैध उत्खनन

इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से संवाददाता घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट

प्रशासन की सख्ती के बाद भी क्रेशर संचालक कृष्णा स्टोन क्रेशर कर रहे गिट्टी का अवैध उत्खनन शहडोल जिले में क्रेशर मशीन चलाने वाले संचालकों की मनमानी जारी है. क्रेशर संचालकों के द्वारा अधिक से अधिक गिट्टी उत्पादन करने के लिए क्षेत्र में अवैध उत्खनन भी किया जा रहा है. साथ ही पत्थरों को फोड़ने के लिए नियम विरुद्ध बड़े-बड़े ब्लास्टिंग किए जाते हैं बेखौफ होकर कर किया जा रहा खनन जबकि खनन करने के लिए खनिज विभाग और राजस्व से अनुमति लेना पड़ता हैं वही खनन के लिए खनिज विभाग से अभिवहन (परिवहन) की अनुमति एवं खनन के लिए ठेकेदार को अब तक दस्तावेज नही मिला है उसके बाद भी बेखौफ होकर खनन करवाया न रॉयल्टी का झंझट और न किसी से कोई अनुमति का टेंशन। कही कई सालों से अंगद की पैर जमा कर बैठे खनिज विभाग अधिकारी की वजह से तो नहीं क्योंकि बिना इनके सह के जिले में अवैध रूप से खनन का कोई सवाल ही नहीं उठता साथ ही साथ सवालिया निशान ये भी है कि आए दिन जब खनिज अधिकारी के पास अवैध क्रेशर संचालकों का तांता लगा रहता है और खनिज विभाग अधिकारी इनसे साथ दरवाजा बंद करके घंटों मीटिंग करते रहते है

Leave a Comment