देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस को लेकर दिया ऐसा बयान, सुन सलमान भी होंगे खफा

0
19
Devoleena Bhattacharjee
Devoleena Bhattacharjee

टीवी दुनिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो है बिग बॉस जिसे फैंस खूब प्यार देते हैं। वहीं, इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीजन को भी फैंस की पूरी अटेंशन मिल रही है। वहीं, इस बार ओटीटी का ये सीजन खुद सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। इस शो को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई थी जिसे सुनकर फैंस की एक्साइटमेन्ट बढ़ गई थी। ऐसा कहा गया कि जल्द ही इस शो में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी। ऐसे में कुछ घर से बेघर हुए कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आए थे। इस कड़ी में देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम भी सामने आया था। ऐसा कहा गया कि अब देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस ओटीटी 2 में शामिल होंगी। लेकिन अब एक्ट्रेस ने इस खबरों का खंडन करते हुए ऐसी खबर फैलाने वाले को खरी खोटी सुनाई है। आपको बता दें, देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस सीजन 15 का हिस्सा रह चुकी हैं। वो जब तक शो में बनी हुई थी तब तक घर में खूब लड़ाई-झगडे, रोना-धोना और फ्लर्ट देखने को मिला था। इसके अलावा वो अक्सर गलत बात पर अपनी आवाज उठाती भी दिखाई दी थी। ऐसे में उन्हें लेकर चर्चा है कि वो अब बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगी। मगर अब एक्ट्रेस ने एक ट्विटर पेज के उस ट्वीट पर रिप्लाई किया, जिसमें एक्ट्रेस के वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर शो ज्वाइन करने की कन्फर्मेशन दी गई है। देवोलीना ने इसपर कहा कि मेरा पीछा कब छोड़ोगे। इसी के साथ एक फैन ने उन्हें नसीहत दी कि अगर वो ज्वाइन कर रही हैं, तो न करें क्योंकि ये सीजन बोरिंग है। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब भी दिया और कहा, नहीं, बिल्कुल नहीं। कोई सपना भी देखे तो बुरा सपना समझकर भूल जाओ। गलत खबरें फैलाना बंद करो। आपको बता दें, मेकर्स ने शो को वैसे भी दो हफ्ते के लिए एक्सटेंड करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी वीकेंड का वार एपिसोड में खुद सलमान खान ने शेयर की। सलमान ने बताया कि बिग बॉस ओटीटी 2 को 400 करोड़ मिनट तक देखा गया। वहीं, बिग बॉस ओटीटी 2 के एक्सटेंड होने के बाद फैंस बेहद खुश हैं। वहीं, दूसरी ओर देवोलीना भट्टाचार्जी ने शो में शामिल होने की खबरों से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि इस शो में अब उन्हें जरा भी इंटरेस्ट नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here