नवरात्रि की पंचमी को माता के भक्तों ने निकाली 251 मीटर चुनरी यात्रा

0
24

कटनी= मां जगत जननी दुर्गा काली मंदिर प्राचीन पीपल के वृक्ष की तपोभूमि स्थल मदन मोहन चौक वार्ड मां दुर्गा मंदिर से भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे शामिल हुए अखिल भारतीय यादव महासभा जिला अध्यक्ष व समाजसेवी मोनू यादव के द्वारा भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया मदन मोहन चौबे वार्ड मां दुर्गा काली मंदिर से 251 मीटर विशाल चुनरी यात्रा की शुरुआत हुई शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए चौसठ योगिनी मां जालपा मंदिर पहुंची जहां लोगों ने पूजा अर्चना कर माता को चुनरी चढ़ाईऔर नगर में खुशहाली शांति और सबके सुख समृद्धि की कामना की समाजसेवी मोनू यादव ने बताया कि चैत्र नवरात्र में चुनरी यात्रा का बड़ा महत्व होता है इस यात्रा में दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल होने के लिए पहुंचे हैं यादव समाज के द्वारा यह चुनरी यात्रा प्रथम वर्ष की शुरुआत स्थानीय मदन मोहन चौबे वार्ड दुर्गा मंदिर से होते हुए शहर के मुख्य मार्ग मिशन चौक आजाद चौक व चांडक चौक से गुजरती हुई जालपा मंदिर पहुंची चुनरी यात्रा की अगुवाई समाजसेवी मोनू यादव के द्वारा किया गया|

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ राजेश कुमार तिवारी के साथ शैलेन्द्र तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here