महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

0
22

मेड़ता उपखंड सहित ग्रामीण अंचल जारोड़़ा, खेडुली, दताणी, डांगावास मे शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।महाशिवरात्रि के पर्व के चलते शुक्रवार शाम को ही मंदिरों की साफ सफाई कर रोशनी से सजाया गया।मंदिरों मे सुबह से ही शिव भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था।शिव भक्तों ने भगवान शिव का पंचामृत अभिषेक कर आक,धतुरे,बिलपत्र,बेर,गाजर अर्पित किए।श्रद्धालुओं ने रूद्राभिषेक के बाद शिव चालीसा,शिव तांडव स्त्रोत का पाठ किए।भगवान शिव व नंदी की पुजा अर्चना कर परिवार मे खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की।देवरानाडा स्थित शिव मंदिर में भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संत कमलदास जी महाराज ने प्रवचनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को लाभान्वित किया।मंदिर दिन भर हर हर महादेव के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।दिनभर मंदिरों मे शिव भक्तों का तांता लगा रहा है।

रिपोर्ट ओमप्रकाश गौड़ ब्यूरो चीफ मेड़ता सिटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here