खस्ताहाल सड़कें अनफिट वाहन और मौतें पूरे प्रदेश भर की तरह रायसेन में भी

0
16

रिपोर्ट: उपेन्द्र गौतम रायसेन

खस्ताहाल सड़कें अनफिट वाहन और मौतें पूरे प्रदेश भर की तरह रायसेन में भी खस्ताहाल सड़कों पर खस्ताहाल वाहन दौड़ रहे हैं रायसेन में भोपाल सागर तिराहे से दरगाह तक रोड बहुत ही खस्ता हालत में हैं और उस पर दौड़ती हैं अनफिट बसें इन अनफिट वाहनों के कारण यात्रियों की जान सांसत में है कई बस मालिकों ने तो डेंटिंग पेंटिंग कराकर अपनी बसों को नया जैसा कर लिया है और संबंधित विभाग आंख बंद करके बैठा है अभी कुछ दिन पूर्व ही खरगोन में 25 लोग काल कल्वित हुए हैं लेकिन संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर नहीं है रायसेन जिले में भी कई अनफिट वाहन दौड़ रहे हैं किसी की खिड़की टूटी है तो किसी का गेट तो किसी में से खड़खड़ की आवाज आ रही है तादाद से अधिक सवारियों को बैठाना जैसे इनका रोज का काम हो गया है नियमों का पालन करना था जिसे यह भूल गए हैं इस संबंध में हमारे चैनल ने शहर के कुछ प्रबुद्ध नागरिकों से बात की एक नागरिक कैलाश गौर का कहना है कि यह तादाद से अधिक सवारियां बैठा लेते है आपका कहना है कि सरकार को 10 साल पुरानी बसे वापस ले लेना चाहिए वहीं कई बार महिला यात्रियों से भी गलत व्यवहार किया जाता है आपका कहना यह है कि आरटीओ विभाग भी संदेह के घेरे में हे एक और नागरिक अभिषेक अग्निहोत्री का कहना है कि यह अपने स्वार्थ की खातिर सवारियों की जान जोखिम में डाल देते है अलग-अलग नागरिकों से चर्चा की कुल मिलाकर सबका कहना यह है कि इस तरह के अनफिट वाहनों को बंद कर देना चाहिए अब देखना यह है कि धड़ल्ले से सड़क पर दौड़ रहे इन अनफिट वाहनों के लिए सरकार नियमों का पालन करा पाती है या नहीं
वाइट: शहर वासी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here