संवाददाता अनिल दिनेशवर
जिला सिवनी का इंदिरा गांधी अस्पताल जहां पर डस्टबिन देखने को नही मिला महिला प्रसूति वार्ड के बाहर जब हमने देखा तो देखने को मिला कि कितनी गंदगी से यह परिसर भरा पड़ा था यहां पर आए मरीज महिलाएं उसी गंदगी के पास बैठकर खाना खाने में मजबूर थीं यही फर्क होता है एक निजी अस्पताल की साफ सफाई और सुविधाओं में क्या सरकारी अस्पताल की मैनेजमेंट व्यवस्था गरीबों के लिए ऐसी ही बनाई जाती हैं|