अज्ञात बीमारी से दर्जनों सूअरों की मौत से सुअर पालक में मायूसी

0
6

सहरसा जिले के सौर बाजार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 में अज्ञात बीमारी से दर्जनों सूअरों की मौत हो चुकी है जिससे सुअर पालक में मायूसी छाई हुई है। सुअर पालक का कहना है की दो दिनो तक सुअर कुछ खाता पीता नही है उसके बाद सुअर की मौत हो जाती है। हमलोग सुअर पालन कर अपना जीवन बसर करते हैं लेकिन सुअर में अज्ञात बीमारी लग जाने से उनकी मौत हो रही है जिससे अब हम लोग बेसहारा हो रहे हैं। प्रशासन के द्वारा अगर कुछ मदद नहीं की जाती है तो हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। मिट्ठू मल्लिक, वीणा देवी, दिनेश मल्लिक, रंजीत मल्लिक, पिंकी देवी सहित दर्जनों मल्लिक परिवार के लोगों का सुअर अज्ञात बीमारी से मर रहे हैं जिसको लेकर सरकार एवम स्थानीय प्रशासन से बीमारी का पता लगाकर सहायता राशी की मांग किया है।

सहरसा से मिथिलेश कुमार, इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here