Follow Us

जिला बलरामपुर तहसील उतरौला विकासखंड गैड़ास बुजुर्ग में ग्राम पंचायत जिगना में गेहूं के खेत में भीषण आग लगने से फसल हुए खाक

जब ग्रामीणों ने किसान को बताया तो किसान ने जाकर अपनी खेती को देखा तो किसान का हुआ बुरा हाल और जब वहां पर जेसीबी पहुंचा तो किसी तरह से आग को काबू किया गया|
जनपद बलरामपुर के विकासखंड गैंडास बुजुर्ग के ग्रामपंचायत जिगना घाट के मौजा सोनहट में गेहूं के फसल में भीषण आग लग गई! ग्राम पंचायत जिगना घाट के ग्राम प्रधान राशिद चौधरी के खेत में आग लगी जिसे बुझाने के लिए ग्रामीणों ने सहयोग किया वजल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत वाटर सप्लाई का कार्य कर रहे जेसीबी ने अपना दमखम दिखा कर आग पर काबू पा लिया! जेसीबी ड्राइवर के बहादुरी व ग्रामीणों के मदद से ग्राम प्रधान राशिद चौधरी के बाद दूसरे खेत में आग लगने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया किंतु ग्राम प्रधान राशिद चौधरी का लगभग 2 बीघा गेहूं का फसल जलकर खाक हो गया! आग पर काबू पाने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर ग्राम प्रधान राशिद चौधरी ने बताया कि यदि जेसीबी व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू न पा लिया जाता तो यह आग ग्राम सभा नंदौरी व ग्राम सभा नगवा से पुरैना बुलंद तक जा सकती थी|

इंडिया न्यूज़ संवादाता ताजुद्दीन जिला बलरामपुर

Leave a Comment