जननायक चंद्र शेखर अस्पताल एवं कैंसर इंस्टिट्यूट इब्राहिमपट्टी आयुष्मान कियोस्क केंद्र हुआ स्थापित
इब्राहिमपट्टी स्थित जननायक चंद्र शेखर अस्पताल एवं कैंसर इंस्टिट्यूट पर समान कियोस्क केंद्र का उद्धघाटन बलिया जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल का औपचारिक निरिक्षण किया और मरीज़ो का हाल जाना। अस्पताल की व्यवस्था की तारीफ भी की और बताया की समान कियोस्क केंद्र स्थापित होने से अब आम जनमानस को इसका लाभ मिलेगा। अस्पताल निदेशक डॉ संजय सिंह ने कहा की प्राइवेट अस्पताल पर समान कियोस्क केंद्र स्थापित करने की पहल प्रदेश सरकार की बेहतरीन सोच है और इससे ग्रामीण इलाको के लोगो के लिए बहुत लाभदायक होगा और अब उनको आयुष्मान कार्ड बनवाने या कोई भी उससे जुडी जानकारी लेने के लिए कही भटकना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर अस्पताल की स्त्री प्रसूति विभाग की निदेशक डॉ एकीका सिंह , मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह , कैंसर रोग विशेष्ज्ञ डॉ राजेश कुमार ,डॉ आनंद मोहन ,डॉ ख़ुशी ,ग्राम प्रधान नरसिंघ यादव आदि लोग उपस्थित रहे।