डीएम बोलीं मुझे पता है सरकारी फाइल ऐसे गायब नही होती है

0
20

मिर्जापुर सदर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में पहुंची डीएम दिव्या मित्तल उस समय नाराज हो गयी जब एक फरियादी के जमीन से जुड़े खतौनी में किसी दूसरे का नाम चढ़ा देने की शिकायत मिली। डीएम ने जब राजस्व कर्मियों है जमीन कीक्षफाइल के बारे में पूछा तो बताया गया कि फाइल नही मिल रही है, इस पर डीएम का पारा हाई हो गया। संबंधित बाबू को जमकर फटकार लगाते हुए जेल भेजने की भी बात कही। डीएम ने कहा मुझे पता है सरकारी फाइल ऐसे गायब नही होती, तुमने किसी से मिलकर गायब किया है।

जौनपुर मड़ियाहूं ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here