Follow Us

डीएम बोलीं मुझे पता है सरकारी फाइल ऐसे गायब नही होती है

मिर्जापुर सदर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में पहुंची डीएम दिव्या मित्तल उस समय नाराज हो गयी जब एक फरियादी के जमीन से जुड़े खतौनी में किसी दूसरे का नाम चढ़ा देने की शिकायत मिली। डीएम ने जब राजस्व कर्मियों है जमीन कीक्षफाइल के बारे में पूछा तो बताया गया कि फाइल नही मिल रही है, इस पर डीएम का पारा हाई हो गया। संबंधित बाबू को जमकर फटकार लगाते हुए जेल भेजने की भी बात कही। डीएम ने कहा मुझे पता है सरकारी फाइल ऐसे गायब नही होती, तुमने किसी से मिलकर गायब किया है।

जौनपुर मड़ियाहूं ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट

Leave a Comment