जहां उत्तर प्रदेश सरकार साफ सफाई स्वच्छ भारत अभियान के तहत हाई अलर्ट मोड पर है वही एक तरफ एटा नगर पालिका सरकार की नीतियों पर पलीता लगाते नजर आ रही है।
एटा के वार्ड नंबर 25 इस्लामनगर की हालत बद से बदतर बनी हुई है काफी शिकायतें करने के बाद भी नगर पालिका एटा ने कोई संज्ञान नहीं लिया है 6 माह से अधिक होने जा रहे हैं इस्लाम नगर की गली में 22 मीटर टुकड़े में जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है। काफी शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई इस्लाम नगर के निवासी नर्क जैसा जीवन जीने को मजबूर हैं सडे और गंदे पानी में होकर छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं। वहीं कुछ चंद दूरी पर मस्जिद बनी हुई है जोकि मस्जिद को जाने को लेकर एक मेन रास्ता है जिस पर निरंतर गंदगी और जलभराव की समस्या बनी हुई है रमजान का माह चल रहा है लोग पानी में होकर नमाज पढ़ने जाने के लिए मजबूर है। मस्जिद के पास एक नाली है जिसमें बीच सड़क पर वहां नाली पर चैनल पड़ा हुआ है वह भी टूटा पड़ा हुआ है लोगों को वहां से भी निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एटा जिले से इंडियन टीवी न्यूज़ के ब्यूरो चीफ मोहम्मद आसिफ की खास रिपोर्ट