बिजली कड़कने पर उसे खिड़की से झांककर न देखें

0
23
Do not look through the window when lightning strikes
Do not look through the window when lightning strikes

उरई/जलौन,11 जुलाई 2023 (यूएनएस)। बिजली कड़कने पर उसे देखने के लिए खिड़की या दरवाजे से न झांके। ऐसी स्थिति में फौरन इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के प्लग को भी बिजली के बोर्ड से निकाल लें। इससे हादसा होने का खतरा कम हो जाता है। बिजली गिरने से हो रहे हादसों के बाद प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने ने बताया कि रबर सोल के जूते व टायर आदि से खतरा कम नहीं होता हे। जरूरी है कि बचाव के लिए सुरक्षित स्थान पर रहें। बिजली कड़कने पर फ्रिज, कम्प्यूटर, टेलीविजन आदि को विद्युत आपूर्ति लाईन से निकाल दें। मोबाइल, नल से होकर आ रहे पानी का उपयोग न करें। आपातकालीन सेवाओं का फोन नंबर पास रखें, रेडियो से मौसम की जानकारी लेते रहें। इस दौरान लंबे पेड़, खंभो या घातु की वस्तुओं से दूर रहें। बिजली गिरने के संकेत के रूप में शरीर के बालों का खड़ा होना तथा त्वचा में झुरझुरी महसूस होना बताता है। बिजली गिरने से हुए घायल को छूना सुरक्षित है। उसे तत्काल अस्पताल लें जायें, कंक्रीट के फर्श पर न लेटाएं और न ही ऐसी दीवार का सहारा लें। यदि तालाब, नदी, नहर तथा खेत में सिंचाई कर रहे हैं तो वहां से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर चलें जायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here