क्या आप भी खाना चाहते है सोनू सूद के हाथ के बने डोसा और छोले भठूरे? एक्टर ने कहा-फ्रैंचाइज के लिए संपर्क करें

0
19
Sonu Sood
Sonu Sood

बॉलीवुड के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद आए दिन ऐसी-ऐसी हरकते कर देते हैं जिसकी वजह से वो इंटरनेट पर तहलका मचा देते हैं। दरअसल सोनू सूद जिस तरह से लोगों की मदद करते है और हर मुश्किल की घडी में एक्टर जिस तरह से सबसे आगे खड़े रहते है यह देख उनके फैंस उनको भगवान से कम का दर्जा नहीं देते हैं। ऐसे में अब सोनू सूद में ने एक और कारनामा कर दिया हैं। जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा हैं। दरअसल सोनू सूद को इन दिनों उनके फैंस रोडीज 19 में जज पैनल का हिस्सा बने देख सकते हैं। वह शो में कंटेस्टेंट्स को उनकी स्किल्स के अनुसार जज करते हैं। शूटिंग से फ्री होकर उन्होंने सेट के बाहर एक दुकान में डोसा बनाना शुरू कर दिया। इस वीडियो में एक्टर काले रंग के कपड़े पहने खुशी-खुशी डोसा बनाते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, भटूरे और दोसे की फ्रैंचाइजी चाहिये तो तुरंत संपर्क करें। वही अब सोनू सूद का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा हैं। दरअसल इस वीडियो में सोनू बड़े ही प्यार ही अपने सारे क्रू मेंबर को डोसा और छोले भठूरे खिलाते दिख रहे हैं। वही अब सोनू के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट करते भी दिख रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की-सोनू सर है भैया ये चाहे तो कुछ भी कर सकते हैं, जय हो गरीबों का मसीहा, वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- 20 का ऑर्डर दे दिया भाई। कितनी देर में तैयार हो जाएगा भाई। वही अब इस तरह के ढेरो कमेंट कर यूजर्स लगातार सोनू की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक्टर सोनू सूद के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही फतेह में नजर आएंगे। यह मूवी वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है। फिल्म में हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। इसके अलावा उनके एक तमिल फिल्म मधा गजा राजा का भी हिस्सा होने की चर्चा है। यह मूवी 2024 में रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here