आग लगने से घर में रखा अनाज एवं जेवर नगद रुपया और सभी सरकारी कागजात जलकर खाक

0
23

आग लगने से लाखों कासामान जलकर ग्राम पंचायत अमदरा के गांव कुई माल भरका टोला में गुलाब सिंह मरावी पिता हरि लाल मरावी जाति बैगा के घर पर रात 2:00 बजे आग लगने के कारण घर में रखा अनाज एवं जेवर नगद रुपया और सभी सरकारी कागजात जलकर खाक हो गए इस संबंध में आसपास के गांव वालों मोहल्ले वाले ने फायर ब्रिगेड को फोन लगाया जो कि 1 घंटे बाद रात्रि 3:00 बजे पहुंची एवं 181 में भी सूचना दी गई जब तक फायर विकेट आई तब तक गृहस्ती का सामान जलकर खाक हो गया आग लगने के समय घर में कोई नहीं था क्योंकि गुलाब सिंहएवं उनकी पत्नी दूसरे शहर काम पर गए हुए थे घर पर दोबच्चियां थीजो कि उस रात पड़ोस में फलदान का कार्यक्रम था उस कार्यक्रम में रहे सुने घर में आग लग गई आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हुआ ग्राम पंचायत सरपंच अमर सिंह कुलस्ते ने जानकारी दी कि मेरी पंचायत के गांव में आग लग गईमौके में पटवारी ने निरीक्षण किया और जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र वरकड़े ने आकर निरीक्षण किया मौके मेंपटवारीग्राम पंचायत सरपंचवार्ड के मेंबर जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र वरकडे एवं पास की शाला में अध्यापक भी सभी लोग निरीक्षण के दौरान मौजूद थे|

इंडियन टीवी न्यूज़ रिपोर्टर सुरेंद्र सोनी नारायणगंज मंडला मध्य प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here