Follow Us

डीवाईएफआई ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहादत दिवस धूमधाम से मनाया

सोनबरसा उर्दू मध्य विद्यालय में शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव का शहादत दिवस भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईफाईआई के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्र नौजवान महिला पुरुष के द्वारा शहीद भगत सिंह के तेलिया चित्र पर एक-एक कर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शहीद भगत सिंह अमर रहे, राजगुरु ,सुखदेव अमर रहे। साम्राज्यवाद हो बर्बाद । पूंजीवाद हो बर्बाद। इंकलाब जिन्दाबाद के नारों से सभा स्थल गूंजने लगा। सभा की अध्यक्षता करते नौजवान नेता रुपेश रंजन ने कहा भगत सिंह हमारे प्रेरणा के स्रोत हैं उन्होंने देश की आजादी में सर्वस्व निछावर कर हिन्दुस्तान को गुलामी के जंजीरों से आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई। सभा को संबोधित करते पूर्व छात्र नेता सह सीपीएम के जिला सचिव रणधीर यादव ने कहा हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूमने वाले शहीद भगत राजगुरु सुखदेव अंग्रेज की गुलामी से मुक्ति तो चाहते हैं थें आजाद भारत में मानव द्वारा मानव का शोषण ना हो एक राष्ट्र दूसरे राष्ट्र का शोषण न करें उनकी यह दिली ख्वाहिश थी आज के वर्तमान परिस्थिति में भगत सिंह के सपनों को चकनाचूर कर वर्तमान की सरकार धर्म संप्रदाय के नाम पर देश को विभाजित करने पर तुली हुई है उन्होंने कहा भगत सिंह के आदर्शों का भारत बनाने हेतु यहां के छात्र नौजवानों को भगत सिंह के तरह संघर्ष की राह को चुनना पड़ेगा तथा देश के बहुसंख्यक आवाम को हक हकूक के लिए आगे आना होगा सभा को संबोधित करते नौजवान सभा के जिला सचिव कुलानन्द कुमार ने कहा इन्कलाब जिन्दाबाद का नारा देने वाले भगत सिंह जब तक हिन्दुस्तान के माटी है तब तक जिन्दा रहेगा छात्र नौजवानों का आदर्श बना रहेगा भगत सिंह के आदर्श अनुरूप देश को बनाने की आवश्यकता है सभा को किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद सुमन, इन्द्र देव प्रसाद इंन्दू, मजदूर यूनियन के नेता रामचंद्र महतो, सीपीएम के अंचल सचिव गुरुदेव शर्मा, नौजवान नेता मनोज शर्मा, अशफाक अंसारी, सुतिमलाल विश्वास, संजू देवी ,माखन साह, उपेंद्र महतो, महेश्वर सादा ,अलख देवी, कारी मुखिया सुरेंद्र यादव कैलाश चौधरी छात्र नेता सुमित कुमार ,अनिरुद्ध कुमार, भरत कुमार आदि नेताओं ने संबोधित किया तथा भगत सिंह के राह पर चलने का संकल्प लिया।

सहरसा जिले से मिथिलेश कुमार, इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर

Leave a Comment