एकल अभियान संभाग महाकौशल भाग रेवांचल अंचल उमरिया संच उमरिया विद्यालय ग्राम भरौला के मिडिल स्कूल में संच वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया

0
87
रिपोर्टर विजय कुमार यादव
अंचल अध्यक्ष श्रीमान चंद्रकांत दुबे व अंचल सचिव श्रीमान संदीप वाधवा जीके मार्गदर्शन द्वारा संपन्न हुआ उमरिया संच के वार्षिक उत्सव में  वन यात्रा का कार्यक्रम भी संपन्न किया गया वार्षिक उत्सव में सम्मिलित हमारे मुख्य अतिथि के रूप में अंचल सचिव श्रीमान संदीप वाधवा जी उपस्थित रहे ग्राम स्वराज मंच से श्रीमान कमल सिंह राठौर जी श्रीमान एसके शर्मा जी श्री मजनू सिंह अंचल कार्यालय प्रमुख श्री हरि कृष्ण तिवारी जी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण प्रमुख श्रीमती रानी प्रजापति जी सरपंच महोदय श्रीमान संतोष राय जी सचिव संच स्तर  से उपस्थित श्रीमान राम प्रसाद यादव जी संच व्यास सुश्री नेहा प्रजापति जी संच प्रमुख भरौला विद्यालय ग्राम की ग्राम समिति से उपस्थित श्री अशोक गुप्ता जी श्री विनोद कुमार गुप्ता जी श्री कमलेश यादव जी श्री संत कुमार मिश्रा जी व समस्त आचार्य और समस्त विद्यालय ग्रामों से आए हुए बच्चे की प्रस्तुति के द्वारा संच वार्षिक उत्सव की गरिमा बढ़ाएं अंत में अंचल सचिव जी  के द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया और समापन मंत्र के द्वारा संच वार्षिक उत्सव का समापन किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here