Follow Us

अतिक्रमणकारियों का जल्द हटेगा अतिक्रमण सीमांकन के दौरान पाया गया अतिक्रमण

छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर आज एसडीएम बलवीर रमन के नेतृत्व में छतरपुर शहर के 7 तालाबों का सीमांकन किया गया,सुबह से ही रोवर मशीन के माध्यम से सभी तालाबों का 1 दिन में सीमांकन पूर्ण हुआ,सीमांकन में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण पाया गया,पूर्व में प्रशासन के द्वारा जो अतिक्रमण हटाए गए थे उनके द्वारा फिर से निर्माण कर लिया गया है,आज इन तालाबों प्रताप सागर तालाब,किशोर सागर,ग्वाल मगरा,संकट मोचन,रानी तलैया, विंध्यवासिनी तलैया,सतरी तलैया का हुआ सीमांकन,जल्दी फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाएगी,आज के इस कार्रवाई में तहसीलदार रंजना यादव,राजस्व निरीक्षक देवेंद्र पटेरिया, नजूल से पीड़ी चौरसिया,जेपी शुक्ला,पटवारी जुगल किशोर पटेल,कमलेंद्र पटेल,देवराज अहिरवार मौजूद रहे मजेदार बात यह भी है कि जब अतिक्रमण होता है उस समय प्रशासन कहां सोया रहता है उस समय क्यों नहीं अंकुश लगाया जाता है अतिक्रमणकारियों पर अब देखना होगा कि प्रशासन किस तरह की कार्यवाही करता है

जितेन्द्र निगम व्यूरो इन्डियन टीवी न्यूज़ जिला छतरपुर✍️

Leave a Comment