गंगाखेड
गंगाखेड विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.रत्नाकर गुट्टे के प्रयासों से इस सरकारी योजना निःशुल्क मदत केंद्र की स्थापना की गई है।
विधायक डॉ.रत्नाकर गुट्टे ने गंगाखेड़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों की होनेवाली परेशानी और दलालों की तरफ से उनकी लूट को रोकने के लिए इस सहायता केंद्र की स्थापना की है।
यहां प्रतिदिन गंगाखेड़ विधानसभा क्षेत्र सहित गंगाखेड़ शहर के सैकड़ों लोगों को बिना एक पैसा दिये सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
इस सरकारी योजना सहायता केंद्र की स्थापना के बाद से दलालों द्वारा गरीबों की लूट बंद हो गई है।
राम-सीता सदन, कोद्री रोड, गंगाखेड़ स्थित शासकीय योजना नि:शुल्क मदत केन्द्र में जाकर अधिक से अधिक लोग शासकीय योजनाओं का लाभ उठा रहें है।
इंडियन टीव्ही न्यूज के लिये रिपोर्टर प्रेम सावंत की रिपोर्ट