CM साहब के आने से पहले ही ग्रामीणों में विरोध शुरू मामला हैं मोहनपुरा नहर का ,

0
31

CM साहब के आने से पहले ही ग्रामीणों में विरोध शुरू मामला हैं मोहनपुरा नहर का ,ग्रामीण किसान करेंगे आंदोलन राजगढ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत चाटा में नहीं मिला मोहनपुरा नहर का लाभ,सर्वे हुआ कमांड एरिया में भी लिया गया,लेकिन गांव में एक बॉक्स भी नही लगाया,जिसके चलते ग्रामीण किसान विगत कई दिनों नेताओं के साथ कलेक्टर ओर मोहनपुरा नहर के अधिकारियों से मांग करते आ रहे है ,ऐसे में ग्रामीण किसानो ने उग्र आंदोलन करने की रूप रेखा बनाई गई,साथ ही चाटा जोड़ पर सभी ग्रामीण किसान बीच रोड पर टेंट लगाकर चक्काजाम करेंगे,ग्रामीण किसानो का कहना हैं की हमारे गांव के जोड़ पर बैनर लगाया जाएगा ,जिसकपर *नहर नही तो वोट नहीं* लिखा जाएगा, ओर गांव में आगामी विधानसभा चुनाव तक किसी भी नेताओं को नहीं आने देंगे,ओर कहा की अब हम आश्वासन नहीं मानेंगे और काम नहर आयेगी तभी हम वोट देंगे,नही हमे किसी पार्टी से कोई लेना देना नहीं,साथ ही एक गांव की मांग को लेकर 25 गांव के रुहेला समाज भी आयेंगे मैदान में रानीगंज से

रामदयाल लोधा इंडियन टीवी रिपोर्टर खिलचीपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here