Follow Us

एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो नोएडा और पावर ऑन अरविंद मोहन को कोर्ट से भेजा नोटिस

संवाददाता अनिल दिनेशवर

सिवनी मध्य प्रदेश में भारत सरकार की स्टार्टअप योजना से संचालित एक्सलडे बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में एक्सलडेज़ बैटरी निर्माण की जा रही है जिसके बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत की जानी-मानी बैटरी कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भारत के जाने-माने उत्तर प्रदेश नोएडा के एक्सपोसेंटर इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो एवं बैटरी पावर ऑन ऑर्गेनाइजेशन के मालिक अरविंद मोहन एवं अन्य को ट्रेडमार्क अधिनियम धारा 29 सेक्शन 135 के तहत वाणिज्य न्यायालय अलीपुर कोलकाता आदेश कराकर सभी को नोटिस भेजा है|

मिली जानकारी इस प्रकार है कि जिला सिवनी मध्य प्रदेश में भारत सरकार की स्टार्टअप योजना से संचालित एक्सलडे बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में एक्सलडेज़ बैटरी निर्माण की जा रही है को पावर ऑन ऑर्गनाइजेशन के माध्यम से इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में दिनांक 10-11-12 फरवरी 2023 को प्रचार प्रसार किया जाना था

एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पैसे के बल पर भारत सरकार के स्टार्टअप योजना से संचालित निर्मित एक्सलडेज़ बैटरी के प्रचार प्रसार को रोकने के लिए वाणिज्य न्यायालय अलीपुर कोलकाता से आदेश कराकर प्रचार-प्रसार रोक दिया आदेश दिनांक 4 फरवरी 2023 वाणिज्य न्यायालय अलीपुर कोलकाता के आदेश क्रमांक WBSP180000172023 के अनुसार|

Leave a Comment