तिजारा विधायक एवं राजस्थान सब रीजनल इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष संदीप यादव का ग्राम पंचायत झिवाना की ओर से मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में टपूकड़ा से चौपांकी वाया झीवाणा सड़क का निर्माण कार्य राशि रुपये 14.00 करोड़ लम्बाई 7.00 किलोमीटर से स्वीकृत कराए जाने पर ग्रामीणों की तरफ से विधायक को फूल माला पहनाकर एवं साफा बांधकर व मुह मीठा कर विधायक का आभार जताया। इस दौरान पूर्व प्रधान टीटू, पूर्व सरपंच मकसूद खान, पूर्व सरपंच यशवंत सिंह, रोशन ठेकेदार, अमजद खान, ईश्वर सिंह, सुभाष सैन सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।