विजयराघवगढ़ महोत्सव में प्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर के भजनों और शानदार गीतों ने मचाया धूम

0
19

लोकेसन कटनी विजयराघवगढ़

इंडियन टीवी न्यूज़ से शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

विजयराघवगढ़ महोत्सव में प्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर के भजनों और शानदार गीतों ने मचाया धूम विजयराघवगढ़*=स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद राजा सरजू प्रसाद जी की स्मृति में विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के प्रयासों से आयोजित हो रहे विजयराघवगढ़ महोत्सव मेले में 20 मई को प्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर के सुंदर भजनों और शानदार गीतों से कार्यक्रम स्थल में धूम मच गई। जिसमे दर्शक जमकर झूमें उल्लेखनीय है की एक माह तक आयोजित होने वाले विजयराघवगढ़ महोत्सव मेले में लोगों की चहल पहल लगातार बढ़ रही है। कार्यक्रम स्थल शाम ढलते ही सतरंगी रोशनी से सराबोर हो जाता है तो वहीं मेले में हजारों की तादात में महिला, पुरुषों, युवाओं, बच्चों की भीड़ आनंद लेने पहुंच रहे हैं।विधायक श्री पाठक द्वारा आयोजन को मनोरंजक बनाने के लिए लगातार सांस्कृतिक आयोजन कराए जा रहे हैं।विधायक श्री पाठक द्वारा आम जन से आयोजन में सहभागी बनने की अपील की गई है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here