श्योपुर, जिले की बड़ौदा तहसील की कृषि उपज मंडी बड़ौदा में समर्थन मूल्य पर किसानों को सरसों व चने की उपज को बेचने में भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारना पड रहा है किशानो ने भारतीय किसान यूनियन चंदूनी के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया राधेश्याम मीणा ने बताया कि खरीदी केंद्र में लगी हुई एजेंसियां और कर्मचारियों के द्वारा शासन के नियमों को ताक पर रखकर किसानों को परेशान किया जा रहा है किसानों की उपज को तोलने के लिए खरीद केंद्र पर एक ही काटा चलाया जा रहा है जिससे दिन भर में 5 से 10 ट्रॉली की तुलाई हो पा रही है इस कारण किसान अध्यक्ष द्वारा तहसील मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया किसानों के द्वारा किए गए प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही बड़ौदा आर आई दिव्यराज धाकड़ ने कृषि उपज मंडी बड़ौदा में पहुंचकर कर्मचारियों को 3 से 5: तुलाई कांटे चालू करने की निर्देशन दिए और किसानों को व्यवस्थित उपज खरीदने और किसान परेशान नहीं होने देने का आश्वासन दिया तब जाकर किसान शांत हुए और अपना धरना प्रदर्शन बंद किया|