11 अप्रैल 2023 को ग्राम किन्ही मैं राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले जी का जयंती मनाया गया

0
39

रिपोर्टर गुणेश नागेश्वर

किरणापुर जनपद पंचायत किरणापुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत किन्ही मरारटोला में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती, महात्मा ज्योतिबा फुले मरार माली समिति समिति के माध्यम से सबसे पहले महात्मा ज्योतिबा फुले जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके महात्मा ज्योतिबा फुले जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर एवं केक काटकर महात्मा ज्योतिबा फुले जी का जयंती मनाया गया, एवं समिति के सभी सदस्य के माध्यम से महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जीवनी के बारे में सभी ने उनका जीवन परिचय बताते हुए समाज को यहां अवगत कराया है कि एकता में ही ताकत है, एवं महात्मा ज्योतिबा फुले जी ने जो भी समाज के उत्थान के लिए कार्य किया है, जैसे कि समाज सेवा का कार्य नारी के उत्थान के लिए जगह जगह पर स्कूल खुलवाए गए एवं नारी के सम्मान में अनेक कार्य महात्मा ज्योतिबा फुले जी के हैं l महात्मा ज्योतिबा फुले जी एक समाज सुधारक एवं कवि उनके कई कविता भी लिखी गई है जिससे समाज में सुधार का कारण है l आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित समिति के (अध्यक्ष,) श्री खेमराज नागेश्वर, (उपाध्यक्ष) मुकेश नागेश्वर,( सचिव ,)सतीश मlनेश्वर( उपसचिव) गुनेश नागेश्वर (कोषाध्यक्ष) राजेंद्र नागेश्वर, एवं समिति के अन्य सदस्य रहे उपस्थित, ग्रामीण जनता रहे उपस्थित|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here