Follow Us

आवारा पशुओं से तंग आकर ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय के भीतर आवारा पशुओं को किया बंद, विद्यालय के बच्चे बने तमाशबीन

ब्यूरो चीफ संजय सिंह

पूरा मामला लखीमपुर खीरी जिले के विकास क्षेत्र रमिया बेहड़ के भरतपुर गांव का है। कहां आवारा पशुओं से तंग आकर ग्रामीणों ने आज 12 अप्रैल को भरतपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बड़ी संख्या में आवारा पशुओं को बंद कर दिया है।
आवारा पशुओं को प्राथमिक स्कूल में बंद करने के बाद ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय के गेट में ताला लगा दिया है, वहीं विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय की यूनिफार्म में बाहर खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं। भरतपुर गांव के लोगों का कहना है कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं। और आवारा पशु उनके खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, किसानों की फसलें आवारा पशु बर्बाद कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे तंग आकर ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में आवारा पशुओं को पकड़ कर भरतपुर प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है।

Leave a Comment