बंद पड़े रीगल सिनेमा में लगी आग

0
29

बंद पड़े रीगल सिनेमा में लगी आग बरसों से बंद पड़े रीगल सिनेमाघर में सोमवार की शाम अचानक आग लग गई।
शहर के बीचोबीच स्थित होने के कारण शास्त्री ब्रिज पर चक्का जाम लग गया।फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है। आग कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल सका।आग लगने के कारण महात्मा गांधी तिराहे पर जाम की स्थिति बन गई। उल्लेखनीय है की शास्त्री ओवर ब्रिज का सारा ट्रैफिक रीगल सिनेमा के सामने की रोड से ही गुजरता है।रीगल सिनेमा घर जब से बंद हुआ है इंदौर वाले उसे देखकर वैसे ही दुखी होते थे और आज ये दिल दहला देने वाली मनहूस खबर की जिस सिनेमाघर की कुर्सियों पर बैठकर इंदौरियों ने दर्जनों फ़िल्में देखी। अब वो निशानियां भी स्वाह हो गई।इंदौर की एक यादगार निशानी जलकर हुई राख।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here