मत्स्य पालन ने बदली सुनीता की जिंदगी

0
24

श्योपुर, आदिवासी विकासखंड करहाल के ग्राम डुडीखेड़ा, निवासी सुनीता भील वान, ने समूह से जुड़कर आजीविका के क्षेत्र में मत्स्य पालन को अपनाते हुए आर्थिक रूप से निर्भर होकर समाज में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया करहाल विकासखंड में आयोजित विकास यात्रा में अपने सफल होने की कहानी जनसभा के दौरान सुनीता का कहना है कि एन आर एल एम के अंतर्गत कुंजी बाबा स्व सहायता समूह की सचिव के रूप में कार्य करते हुए मत्स्य विभाग से गांव का तालाब पट्टे पर लेकर मछली पालन शुरू किया सुनीता ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत 60,000 रुपए की अनुदान राशि भी प्राप्त हुई है इस व्यवसाय से वर्ष भर में डेढ़ से दोलाख, रुपए की आमदनी हो रही है इसलिए उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया|

श्योपुर, से जमुना प्रसाद उपाध्याय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here