उड़नदस्ता दल वन व्रत सिवनी को पैंगोलिन तस्करी के मामले में बड़ी सफलता

0
25

लंबे समय से पैंगोलिन को बेचने की फिराक में तस्करों की सूचना मुख्य वन संरक्षक एस एस उद्देय वन व्रत सिवनी को प्राप्त हुई । टीम का गठन किया गया जिसमे उड़नदस्ता दल वन व्रत सिवनी द्वारा रणनीति तैयार कर उत्तर सिवनी सा वन मंडल छपारा परिक्षेत्र स्टाफ के साथ संयुक्त ऑपरेशन की रूप रेखा तैयार कर मध्य रात्रि में आरोपियों से पहले पैंगोलिन को सुरक्षित कब्जे में लेते हुए पैंगोलिन तस्करी में संलिप्त 5 आरोपियों को योजना बद्ध तरीके से पकड़ा गया, जिसमे अन्य एक फरार है । फरार आरोपी एवं पैंगोलिन तस्करी से जुड़े आरोपियों और तथ्यों की जांच जारी है। साथ ही अपराध में इस्तेमाल की जा रही 03 मोटर साइकिल भी जप्त की गई।
पकड़े गए आरोपियों में मिथलेश चौधरी वल्द भागीरथ चौधरी उम्र 35 छपारा सुदेश साहू वल्द दुर्गा प्रसाद साहू उम्र 63 अमागढ़ टेकारी रवि जोगी वल्द ज्ञानी जोगी उम्र 23 छपारा
अभय गुप्ता वल्दओमप्रकाश गुप्ता उम्र 42 छपारा
यशवंत पाटर वल्द संतोष पाटर उम्र 29 छपारा। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।

वाहिद खान सिबनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here