तीसरी बार गड़ गंगा जाकर लावारिश शवो की अस्थियों को गंगा में विसर्जन किया

0
21

भिवाड़ी में सामाजिक सरोकार से जुड़ी यार अनमुल्ले फाउंडेशन की टीम ने रविवार को तीसरी बार गड़ गंगा जाकर लावारिश शवो की अस्थियों को गंगा में विसर्जन किया, टीम रविवार को अल्प सुबह भिवाड़ी से निकलकर गड़गंगा पहुंची और वहा पर पंडित जी से विधिविधान से मंत्रोचार करवाते हुए गंगा के बीचों बीच अंजाम शवो की अस्थियों को गंगा में प्रभावित करते हुए उनकी आत्मा को शांति मांगी। यार अनमुल्ले फाउंडेशन प्रधान कुलदीप मावर ने बताया की फाउंडेशन की शुरुवात ही सामाजिक कार्यों के लिए को गई है, इसी फाउंडेशन ने भिवाड़ी में मिलने वाले लावारिश शवो का अंतिमसंस्कार करने का बीड़ा उठाया हुआ है, टीम ने अबतक करीब 15 से अधिक अनजान लोगो के शवो को अपना परिवार मानते हुए उनके शवो का अंतिमसंस्कार करवाया और रविवार को उनकी मुक्ति के लिए गड़गंगा पहुंचे। इस पुनीत कार्य में प्रधान कुलदीप मावर, उपप्रधान चंद्रभान, कोषाध्यक्ष विनीत सिसोदिया, विनोद कपूर, महावीर मेहरा, अरुण गोड, अमित तिवारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here