कृषि कॉलेज भवन का शिलान्यास

0
56

प्रीतमपुरी. कृषि महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए शुक्रवार को भूमिपूजन कर शिलान्यास किया गया। शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी व श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति प्रो. बलराज सिंह थे। अतिथियों ने भूमिपूजन कर भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर कुलपति प्रो बलराज सिंह ने इस कृषि महाविद्यालय को कृषि क्षेत्र के विकास के क्षेत्र में अहम कदम बताते हुए कहा कि आने वाले समय में कृषि कॉलेज में फसल विज्ञान, मृदा विज्ञान, पशुपालन और कृषि इंजीनियरिंग जैसे नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। मुख्य अतिथि विधायक सुरेश मोदी ने बताया कि राज्य सरकार ने कॉलेज भवन के लिए 30 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया है। इसमें करीब 12 करोड़ की लागत से कॉलेज भवन, अधिष्ठाता निवास,

बॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल कैंटीन एवं चारदीवारी का निर्माण होगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कृषि संकाय संचालित करने की मांग रखी। कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ हरफूल सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। एनएसएस प्रभारी लोकेश कुमार जाट ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उप निदेशक कृषि हरदेव सिंह बाजिया, संयुक्त निदेशक प्रमोद कुमार शर्मा, डॉ चंद्रप्रकाश सैनी, सरपंच जगदीश प्रसाद सोलेत, पूर्व सरपंच भोलाराम लांबा, पंचायत समिति सदस्य हरिराम भावरिया, चला सरपंच श्यामलाल, पवन मील, रामजस नेहरा, बाबूलाल वर्मा, विशाल शर्मा, ओमप्रकाश कालस, सुमेर सिंह, महेंद्र लांबा, बल्लू खान, एडवोकेट श्रवण, एडवोकेट जसवंत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा निकिता कंवर एवं तनु शर्मा ने किया।

इंडियन टी वी न्यूज रिपोर्टर कपिल देव शर्मा सीकर राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here