वार्षिक खेल प्रतियोगिता का चौथा दिवस कबड्डी, ऊंची कूद,दौड़ के साथ संपन्न

0
7

रिपोर्टर पं तरुण जोशी

माखन नगर माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता जो कि विगत चार दिनों से लगातार चल रही है चौथे दिवस की प्रतियोगिता में आज कबड्डी, ऊंची कूद ,100–200मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता के प्रारंभ में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर आरके चौकीकर प्रोफेसर अमिताभ शुक्ला डॉक्टर आई एन कनेश एवं पंकज बेरवा की उपस्थिति में समस्त खिलाड़ियों के परिचय के उपरांत प्रतियोगिता प्रारंभ की गई‌। तत्पश्चात ऊंची कूद एवं दौड़ का आयोजन किया गया ऊंची कूद में प्रथम राजेश अहिरवार द्वितीय रोहित यादव और तीसरा स्थान विशाल दुबे ने प्राप्त किया इसी तरह 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में प्रथम आकाश यादव ,द्वितीय करण यादव ,तृतीय निखिल अहिरवार ने अपनी अपनी पोजीशन प्राप्त की। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में समस्त विजेता उप विजेता खिलाड़ियों के शुभकामना देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे ने कहा की प्रतियोगिताओं में जीतने वाला बधाई का पात्र तो है ही साथ ही जो उपविजेता रहे हैं या जिन्होंने पोजीशन प्राप्त नहीं किए उन्हें भी आने वाले समय में कड़ी मेहनत करके अपने स्तर को और ऊंचा उठाना है एवं भविष्य के लिए इन्हें भी शुभकामनाएं प्रेषित की। निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर आईएएस कनेश एवं श्री पंकज बेरवा सर स्कोरर में छात्र गौरव एवं मुख्य निर्णायक के रूप में टेक्निकल टेबल पर खेल अधिकारी राजकुमार पटवा की उपस्थिति सराहनीय रही। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कंचन मेहरा व सह प्रभारी सौरव प्रजापति के द्वारा प्रेषित की गई। महाविद्यालय के सक्रिय श्री अशोक मेहर व जितेन्द्र अहिरवार के द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here