पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव जी के स्टाफ के साथ कि गयी धोखाधड़ी

0
35

लोकेशन गढ़ाकोटा
रिपोर्टर चौधरी शशि कुमार कुर्मी

विदित दिनो माननीय पंडित गोपाल भार्गव के स्टाफ को फोन लगा कर के मदद की गुहार लगाई गई थी गुहार लगाने वाले ने अपना नाम कमलेश अहिरवार ग्राम चुहरा बताते हुए कहा था कि गिरिराज परिक्रमा पर सुशीला बाई साहू ग्राम चुहरा 65 वर्ष की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है दाह संस्कार एवं छह लोगों को वापस लाने के लिए पैसे नहीं है मंत्री जी के स्टाफ को मानवीय आधार पर व्यक्ति के द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर 10,000 की राशि फोन पे के माध्यम से तत्काल दी गई माननीय मंत्री पंडित गोपाल भार्गव के स्टाफ के द्वारा उक्त मदद की जानकारी फेसबुक पर डाली गई कुछ लोगों के द्वारा फेसबुक के माध्यम से सहायता की बात को झूठा बताया गया था जिसके बाद मंत्री जी का स्टॉप भी सदके में आ गया उक्त मामले की शिकायत थाना गढ़ाकोटा कराई गई पुलिस द्वारा जांच की गई तो बताया गया वीरसींग गौड़ पिता गोपाल सिंह गौड़ झूठी कहानी बताकर मंत्री जी के स्टाफ से 10000 रुपए की ठगी की है उसने पुलिस ने वीर सिंह गॉड को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है वहीं कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस नियंत्रण से जांच कर रही है जिसमें ठगी मैं और भी लोगों की शामिल होने  की  संभावना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here