भिवाड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही ठगी का करोडो रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान जप्त ऑनलाइन शॉपिंग अमेजॉन फिलिपकार्ड आदि साइड को हेक कर करोड़ो के माल की धोखाधडी का खुलासा आरोपी मौके से फरार पुलिस जांच में जुटी भिवाड़ी के नयागांव व साहदौड़ मे की गई कारवाही जप्त किया सामान :-49 LED Tv 8 वाशिंग मशीन 9 एयर कंडीसनेर सैट 2 गीजर 11 कूलर 4 फ्रिज 10 मोबाइल 2 मिक्सर 1 डबल बेड 5 बैग 1 इनवर्टर बैटरी 4 जोड़ी जूते 10 हजार रुपए नकदी आभूषण:- एक जोड़ी झुमका एक लॉकेट में चैन दो अंगूठी एक जोड़ी टॉप्स 2 जोड़ी पाजेब एक जोड़ी जोड़ी 2 जोड़ी बिछिया 2 स्वाइप मशीन कार्रवाई में बड़ी संख्या में जप्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक सामान के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है अनुसंधान के पश्चात परिवादी पक्ष की जानकारी करें अग्रिम कार्रवाई की जाएगी सन्धिग्ध अजरुदीन की तलाश जारी|