ग्राम पंचायत किन्हीं के प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण, आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया

0
25

रिपोर्टर-गुनेश नागेश्वर.

चिकित्सा शिविर में 500 लोगों का रहा रजिस्ट्रेशन।

किरनापुर :- निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हंसा फाउंडेशन, वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑर्गेनाइजेशन पत्रकार संघ किरनापुर और महावीर इंटरनेशनल किरनापुर के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम किन्हीं में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रुप से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमेश गायधने, सलाहकार प्रसूति एवं स्त्री रोग डॉक्टर स्वेतल माहुले (मस्करे), डॉ संतोष रतोने,डॉ शैलेंद्र रतोने , डॉ जे पी सुनेरी जी, आ. चंद्रदीप रामटेके, संजय सिंह चौहान, अमित गौतम, निखिल डोंगरे, संजय मौदेकर, मंजीत भीमटे, रोहित डोंगरे, गुनेश नागेश्वर, भीमराव डोंगरे , डा टेकेश महिश्वरे,डॉ विजय भंडारकर, राजा महिश्वरे , बहादुर सिंह जतपेले, निकेश पांचे, नागेश कालबेले, शैलेश अडमे, महावीर इंटरनेशन के अध्यक्ष सुरेश चित्रिव, संतोष महिश्वरे, अमरजीत रामटेके, नीलम सोनेकर, तपेश कालबेले मुख्य रूप से उपस्थित रहे इस चिकित्सा शिविर में 500 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें 40 लोग मोतियाबिंद के पाए गए उनमें से 21 लोग मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया (छिंदवाड़ा) के लिए भेजे गए, शिविर में मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया , आंखों की जांच की गई एवं चश्मों का वितरण भी किया गया। इस शिविर के माध्यम से निशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं समग्र केवाईसी भी किया गया इस शिविर में क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हंसा फाउंडेशन बालाघाट द्वारा इस शिविर को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जनसेवा के साथ लोक सेवा के उत्तरदायित्व को निर्वहन करने वाले डॉक्टरों एवं सहयोगीयों को पत्रकार संघ किरनापुर की समस्त सदस्यगण की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। यह शिविर समाजसेवी तपेश कालबेले ने अपने पुत्र कुनाल कालबेले के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कराया था। आम जनमानस को स्वास्थ शिविर के माध्यम से चिकित्सा सुविधाओं का लाभ ग्रामीण स्तर तक पहुंच सके इस सोच के साथ शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में लाडली बहना योजना को सफल बनाने के लिए निशुल्क समग्र के वाय सी भी अपडेट किया गया। इस शिविर में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सेवा देने वाले सभी लोगों का हंसा फाउंडेशन, महावीर इंटरनेशनल किरनापुर एवं WJO पत्रकार संघ किरनापुर तहे दिल से शुक्रिया अदा करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here