ट्रैश स्कीमर मशीन से की गई गंगा नदी की सफाई

0
17

शुक्लागंज, क्षेत्र में गंगा नदी की सफाई ट्रैश स्कीमर मशीन के द्वारा की जा रही है।आप को बता दें कि गंगा के प्रति करोड़ों लोगों की आस्था है। इसके बावजूद गंगा नदी में तैरते हुए फूल माला व कूड़ा कचरा लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाती है। गंगा नदी में अनेकों घाट ऐसे हैं। जहां तैरते हुए कचरे कचरे की वजह से जल में हाथ डालने से भी हिचकते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा गंगा में कचरे को साफ करने के लिए मशीन को गंगाजल को स्वच्छ रखने के लिए मुम्बई की एक कम्पनी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुम्बई से चली मशीन से सफाई करने वाली तकनीकी टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। मशीन जल में तैरते हुए कचरे को छानकर डंप कर लेगा और उसे नदी के बाहर भी करेंगी जितना अधिक कचरा होगा उतना ही मशीन की कार्यक्षमता होता है। मशीन एक मिनट में पांच टाली कचरा छानने की क्षमता रखती है|

इंडियन टीवी न्यूज बबलू सविता डिस्ट्रिक रिपोर्टर शुक्लागंज उन्नाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here