Follow Us

राजस्व विभाग के नेतृत्व में हुई गणगौर माता के घाट की सफाई एवं नही खुली झूठे वादे करने वाले नेताओ की आंखों की नींद

लोकेशन बन्हैर आगामी निमाड के महापर्व को लेकर राजस्व विभाग ने दिखाई सख्ती! दर्शल निमाड आंचल में चारो और छाई है, गणगौर महापर्व की तैयारी को लेकर पुरे एमपी में धुम मची है, तो वंही दुसरी और खरगोन जिले की भगवानपुरा तहसील की नगर पालिका परिषद बिस्टान के ग्राम बन्हैर मे राजस्व विभाग के उपनिरीक्षक श्री सौदान सिंह चौहान की देखरेख में पार्षद प्रतिनिधि प्रेमलाल मोरे और अजय बागदरे ने गणगौर घाट पर खुद खडे रहकर साफ सफाई का कार्य करवाते हुए नजर आए है! यंहा पर पहले पिछले कई दिनों से गन्दगी और बडे बड़े पत्थरों ने जगह बना रखी थी! इस विषय पर आपको एक बार फिर बता दु, कि विधानसभा चुनाव के पहले कुछ दोगले नेताओं के द्वारा वादे पर वादे किए गए थे, उनमें से एक वादा पिछले साल दशहरे पर किया गया था, नेताओं के मुताबिक गणगौर माता को आने तक गणगौर माता जी का घाट अवश्य बनकर तैयार हो जाएगा, जिसका अभी तक ना तो कोई निराकरण हुआ है, और नाही निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया हैं, बस यही कारण हैं, कि इण्डियन टिवि पर खबर दिखाने के बाद भी नही खुली हैं, इन सत्ता के लालची एंव धोखेबाज नेताओ की नींद! तथा देखिये आगे घाट के निर्माण कार्य को लेकर क्या कुछ कह रहे हैं, राजस्व विभाग के अधिकारी! इस अवसर पर ग्राम के ईन्दर सिंह चौहान, दिपक यादव, एवं नगर पालिका परिषद बिस्टान वार्ड क्रमांक 13 व 14 ग्राम बन्हैर के पार्षद प्रेमलाल मोरे, अजय बागदरे आदि उपस्थित रहे|

इण्डियन टिवि न्यूज़ संवाददाता दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment