कुठला पुलिस द्वारा रंगे हाथों गांजा तस्कर गिरफ्तार : एक किलो दो सौ ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त

0
14

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में कुठला पुलिस के द्वारा लमतरा ओवर ब्रिज के पास विजयराघवगढ़ रोड पर सुरेंद्र कुमार पटेल पिता रिखई पटेल उम्र करीब 45 साल निवासी ग्राम बिस्तरा थाना विजयराघवगढ़ जिला कटनी को रंगे हाथों मादक पदार्थ गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने एक किलो दो सौ ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया जा कर धारा 8/20 स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 में गिरफ्तार किया है। टी.आई. कुठला अरविंद जैन के साथ सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर बागरी , प्रधान आरक्षक रामेश्वर एवं प्रधान आरक्षक अजय यादव के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विजयराघवगढ़ क्षेत्र स्थित ग्राम बिस्तरा में पुलिस द्वारा रेड की जाकर तलाशी ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here