गौहर खान के पति को मिला बिग बॉस ओटीटी 2 का ऑफर? शो में होगी जैद दरबार की एंट्री

0
8
Gauahar Khan

बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन को लेकर इन दिनों लगातार खबरें सामने आ रही हैं। पहले शो को कौन होस्ट करेगा इसे लेकर सवाल उठ रहा था। वहीं, अब इस शो में कौन-कौन नजर आने वाला है इसपर भी चर्चा शुरू हो गई है। बिग बॉस ओटीटी के अगले सीजन को लेकर हर रोज नई अपडेट सामने आ रही हैं। अब इस शो में नजर आ सकते एक कंटेस्टेंट को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आपको बता दें, खबरे हैं कि इस बार ये सीजन करण जौहर की जगह सलमान खान ही होस्ट कर सकते हैं। वहीं फैंस ये जानने के लिए उतावले हो रहे हैं कि कौन-कौन होगा इस बार ओटीटी के अपकमिंग सीजन में दिखाई देने वाला है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, इस बार शो में बिग बॉस 7 की विनर रह चुकीं गौहर खान के हसबैंड यानी जैद दरबार नजर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर जैद दरबार को इस बार बिग बॉस ओटीटी के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है। आपको बता दें, हाल ही में जैद पिता बने हैं, गौहर ने कुछ दिनों पहले ही बेटे को जन्म दिया है। हालांकि, जैद अब इस शो के लिए हामी भरते है या नहीं अभी इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। अभी तक उनके इस शो में पार्टिसिपेट करने की खबर को कन्फर्म नहीं किया गया है। लेकिन जैद दरबार के बिग बॉस शो में आने की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

आपको बता दें, सलमान अब तक बिग बॉस के 12 सीजन होस्ट कर चुके हैं। पिछली बार बिग बॉस ओटीटी को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था जिसके बाद मेकर्स ने ये तय किया है कि इस बार सलमान खान ही इस शो में ऑडियंस से कनेक्ट करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here