गाजीपुर धर्म परिवर्तन कराने वाले चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
36

गाजीपुर धर्म परिवर्तन कराने वाले चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता अंकित दुबे

गाजीपुर। लोगों को गुमराह कर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में गहमर थाना पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन व चार प्रति बाइबिल किताब तथा एक पोस्टर बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, चौकी प्रभारी देवल थाना गहमर गाजीपुर मय हमराह क्षेत्र में चक्रमण पर थे। चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन के क्रम में उत्तर प्रदेश विधि विरूद्घ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के अभियुक्तों को सायर घाट थाना गहमर जनपद गाजीपुर से धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों में राजेन्द्र पुत्र स्व0 जगदीश राम, रिंकू उर्फ रौशन पुत्र राजेन्द्र राम, रवि कुमार पुत्र राजेन्द्र राम व राहुल कुमार पुत्र राजेन्द्र राम निवासीगण सोनपा थाना राजपुर जिला बक्सर बिहार रहे।गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पर उत्तर प्रदेश विधि विरूद्घ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पवन कुमार चौकी प्रभारी देवल थाना गहमर गाजीपुर, मुख्य आरक्षी भूपेन्द्र प्रकाश पटेल, आरक्षू विनोद गौड़, अभिषेक शुक्ला, प्रमोद कुमार व आलोक पटेल  थाना गहमर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here