गोंगपा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी ने आदिवासी समाज को किया भाजपा के हवाले।

0
70

इंडियन टीवी न्यूज
अनिल दिनेशवर
अमरवाड़ा
गोंगपा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी ने आदिवासी समाज को किया भाजपा के हवाले।
इंडियन टीवी की देखें ये ब्रेकिंग न्यूज़ जो मध्यप्रदेश की राजनीति में सनसनी मचा देगी,जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ने वाले नेता बिकाऊ या आदिवासी समाज का फायदा लेने के लिए वक्त आने पर सौदा कर लेते हैं जी हां आज हम एक ऐसी चोकाने वाली खबर लाए हैं जो सनसनी मचा देगी गोंडवाना पार्टी को छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से विधायक बन स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी ने एक वजूद बनाया था लेकिन उनके जाने के चंद साल बाद उनकी बेटी मोनिका शाह बट्टी ने आखिर भाजपा को समर्पण क्यों कर दिया जो हाल ही में आदिवासियों की जनसभाएं कर जल जंगल जमीन की आवाज बुलंद किया करती थीं वो अचानक केसे पार्टी से स्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here