विकास यात्रा नगर परिषद बकहो मे जाकर हितग्राहियों को दिया जा रहा शासन की योजना लाभ

0
13

इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से संवाददाता घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट

जहां पूरे प्रदेश में विकास यात्रा को लेकर जनप्रतिनिधि वा शासकीय कर्मचारी गांव गांव शहर शहर पहुंच रहे हैं वहीं इस विकास यात्रा में लोगो की समस्या सुनी जा रही है वहीं शासन की चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं को घर घर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है वहीं जैतपुर विधायिका मनीषा सिंह विकास यात्रा को लेकर नगर परिषद बकहो नगर में बाजे गाजे के साथ भ्रमण कराया जा रहा है वहीं जैतपुर विधायिका मनीषा सिंह वा शासकीय अधिकारी वा कर्मचारी लोगो की समस्याओं को सुन कर तत्काल निराकण करने का कार्य कर रहे है वहीं इस विकास यात्रा में कलेक्टर वंदना वैध नगर परिषद बकहो में पहुंचकर ग्रामीणों को शासकीय योजना की जानकारी दी वा अंधविश्वास से दूर रहने ग्रामीणों से अपील की नगर परिषद बकहो में विधायिका मनीषा सिंह ने नगर परिषद बकहो में शिलान्यास भूमि पूजन किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here