Follow Us

जीलो गांव में हुआ डाकी राम मेले का भव्य आयोजन

जीलो गांव के संत रविदास जिनको लोग डाकी राम के नाम से जानते हैं, यह चार भाई थे जो, 7 किलोमीटर के एरिया में इनके स्थान है। यह ऐसे संत थे कुछ पल में यहां तो कुछ पल में कहीं और, इन्होंने साधना की थी, इनका साधना स्थान जिलो गांव की काला कोटा की पहाड़ियों में बताया जाता है यह चार भाई थे जो मीठाराम ,गेविराम ,गंगाराम, डाकीराम इनके स्थान बिहारीपुर, डोकन ,मावण्डा ,जीलो ह ।संत रविदास जी महाराज जो जिलों में डाकी राम के नाम से जाने जाते हैं, उसके पीछे धारणा यह बताई जाती है। कि यह खाते बहुत थे इसलिए लोग इनको डाकी कहने लगे ,इनका नाम डाकीराम पड़ा। फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को इनके मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें स्थानीय गांव के लोग तथा बाहरी क्षेत्र से भी लोग आते हैं तथा दर्शन करके अपने आप को धन्य महसूस करते हैं। पुजारी पवन शर्मा ने बताया की गांव में बारिश नहीं होने पर स्थानीय महिलाओं के द्वारा डाकी राम महाराज के यहा गीत गाते हुए ,तथा दही चूरमा लेकर आती है ,और डाकी राम को भोग लगाया जाता है। इससे अवश्य बारिश होती है ।आज मेले का आयोजन हुआ,तथा साथ ही सांस्कृतिक कार्य क्रम का आयोजन भी हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इंडियन टीवी न्यूज़ रिपोर्टर कपिल देव शर्मा सीकर राजस्थान

Leave a Comment