सिलवानी। शुक्रवार की शाम को तेज बारिश सिलवानी तहसील के कई गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है, सिलवानी नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में कुछ देर तेज,बारिश हुई और कई गांवों में बूंदाबांदी हुई।
इन गांवों में गिरे ओले, किसानों की फसल चौपट शुक्रवार की शाम को सियारमऊ क्षेत्र के डाबरी, पिपलिया कला, इमलिया सहित आसपास के गांवों में ओलावृष्टि हुई इससे किसानों के खेतों में खड़ी चना,गेहूं की फसलें बर्बाद हो गई।