सूरतगढ़ थर्मल के निकटवर्ती गांव ऐटा व कालूसर में हुई ओलावृष्टि

0
114

इंडियन न्यूज श्री गंगानगर जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार जोशी

खेतों में खड़ी सरसों व गेहूं की फसलों में भारी नुकसान

सूरतगढ़ (श्री गंगानगर) सूरतगढ़ तापीय विधुत परियोजना के निकटवर्ती गांव ऐटा व कालूसर में करीब 10 मिनट तक भारी ओलावृष्टि हुई, खेतों में खड़ी सरसों व गेहूं की फसलों में भी हुआ भारी नुकसान, सूरतगढ़ तहसील के टिब्बा क्षेत्र के ग्रामीण आँचल में दोपहर बाद मौसम ने बदली करवट, जिससे कहीं टिब्बा क्षेत्र में हुआ ओलावृष्टि से नुकसान तो वहीं थर्मल आवासीय कॉलोनी, रायांवाली, फरीदसर और सोमासर सहित अन्य गांवों में भी हुई हल्की बारिश, सुरतगढ तहसील के थर्मल पावर प्लांट के पास के गांवों में कुदरत का कहर, किसानों के अरमानों पर फिरा पानी, आधी तुफान वह ओलावृष्टि से किसानों की फसलें हुई तबाह, सुरतगढ़ तहसील क्षेत्र का है मामला|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here