Follow Us

दबंग प्रधान पति द्वारा सफाई कर्मियों को प्रसिद्ध हनुमान मंदिर

दबंग प्रधान पति द्वारा सफाई कर्मियों को प्रसिद्ध हनुमान मंदिर नांदी आश्रम में सफाई करने से मना करने पर जनता में भारी आक्रोश

पहाड़ी ब्लाक के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर आश्रम गांव क्षेत्र में ही नहीं पूरे बुंदेलखंड के लोगों में आस्था का एक प्रतीक है जहां हमेशा मंगलवार और शनिवार को हजारों लोगों की भीड़ एवं दर्जनों भंडारे हमेशा होते रहते हैं गांव के बुजुर्गों का कहना है कि सदियों से गांव के द्वारा मंदिर आश्रम की सफाई होती रही है लोगों का कहना है कि गांव में कोई भी प्रधान रहा हो लेकिन कभी भी मंदिर की सफाई पर कभी भी कोई रोक ग्राम प्रधान और अधिकारियों द्वारा नहीं लगाई गई हमेशा सफाई कर्मी के द्वारा मंदिर परिसर की सफाई की जाती रही है लेकिन आज यह पहली बार मंदिर की सफाई पर रोक लगाकर जनता जी आस्था को ठेस पहुंचाई जा रही है नांदी आश्रम में दिसंबर माह में पूर्व महंत श्री रघुनंदन दास जी महाराज की पुण्य स्मृति में 4 दिसंबर से 11 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन और रासलीला का कार्यक्रम एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है सफाई कर्मी छेदीलाल और छोटे लाल के द्वारा बताया गया कि सचिव लोकेश सिंह के द्वारा हमें निर्देशित किया गया है कि हम प्रतिदिन सुबह 2 घंटे मंदिर परिसर की सफाई करें लेकिन जब आज हम लोग जाने के लिए तैयार हुए तो प्रधान पति मेहरबान द्वारा हम लोगों से कहा गया कि पहले गांव में जितने स्कूल हैं और फिर सचिवालय और इसके बाद गांव की गलियों में झाड़ू मारने के बाद ही मंदिर की सफाई करने जाना है सफाई कर्मियों के द्वारा बताया गया कि हमेशा नांदी आश्रम की सफाई सुबह होती थी और अगर हम लोग वहां 2:00 बजे के बाद जाएंगे तो वहां दर्शनार्थियों की भीड़ और भंडारों की वजह से सफाई नहीं हो सकती वहीं पर उपस्थित पूर्व प्रधान जगतपाल प्रजापति और समाजसेवी तौरा निवासी बादल

मिश्रा सहित कई लोगों ने एतराज जताया और सफाई कर्मियों को गांव की सफाई करने से मना करने लगे लोगों का कहना था कि अगर हनुमान जी आश्रम की सफाई नहीं होगी तो गांव में कहीं भी सफाई नहीं की जाएगी जनता का आक्रोश देख कर छेदीलाल सफाई कर्मी द्वारा दूसरे सफाई कर्मी छोटे लाल को मंदिर की सफाई करने के लिए तत्काल भेज दिया गया तब कहीं गांव के लोगों का गुस्सा शांत हुआ नाम ना छापने का निवेदन करते हुए कुछ लोगों ने बताया की प्रधान पति मेहरबान प्रताप बीएसपी पार्टी का पदाधिकारी है जिससे वह गांव में अपनी मनमानी चलाना चाहता है लेकिन यह गांव हनुमान जी का है यहां किसी की मनमानी नहीं चलेगी वहीं पूर्व प्रधान विमल तिवारी पिंटू दीक्षित कुशल उपाध्याय गजाधर तिवारी प्रदीप सहित तमाम लोगों ने दबंग प्रधान पति मेहरबान प्रताप की मनमानी पर आक्रोश जताया

Leave a Comment