बूंदी गांधीग्राम रोड पर आवंटित केंद्रीय विद्यालय की भूमि का जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के चेयरमैन हरि कृष्ण बिरला जी ने निरीक्षण कर 22 फरवरी को शिलान्यास करने का कार्यक्रम रखा गया

0
19

बून्दी 13 फरवरी 2023 को जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के चेयरमैन हरीकृष्ण बिरला द्वारा गांधीग्राम रोड पर आवंटित केंद्रीय विद्यालय की भूमि का बूंदी पहुंचकर निरीक्षण किया गया! तथा गांधीग्राम रोड पर स्थित आवंटित भूमि का निरीक्षण कर 22 फरवरी को केंद्रीय विद्यालय की बिल्डिंग हेतु शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया! केंद्रीय विद्यालय की भूमि शिलान्यास होने के बाद केंद्र सरकार की भूमि पर केंद्रीय विद्यालय की स्वयं की बिल्डिंग होगी! तथा कक्षा एक से दसवीं तक ही छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर पाते थे मगर अब केंद्र सरकार के प्रयासों से नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 से बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं सभी सब्जेक्ट की पढ़ाई कर सकेंगे! इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला उपस्थित होकर शिलान्यास करेंगे! भाजपा कार्यकर्ताओं को भी कार्यक्रम की जिम्मेदारियां के साथ-साथ लाइट बिजली पानी की व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए! निरीक्षण के दौरान जिला उपखंड अधिकारी सोहनलाल जाट, सुरेश अग्रवाल, महावीर खंगार, लोकसभा अध्यक्ष मीडिया प्रभारी अंचल राठौड़, जीतू हाडा एवं कुछ कार्यकर्ता गण लोग मौजूद रहे!

संवाददाता पुरषोत्तम बूंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here