बरखेड में बीच सड़क पर पलटा हार्वेस्टर

0
23

अब खबर मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई से दुनावा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बरखेड़ में नदी के पास अचानक एक हार्वेस्टर बीच सड़क पर पलट गया, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया। बताया जा रहा है कि हार्वेस्टर चालक शराब पिया हुआ था, हार्वेस्टर नदी पार कर चढ़ाई से रिवर्स आ गया और पलट गया। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है,घटना की सूचना दुनावा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई रघुवंशी को दे दी गई थी। वही हार्वेस्टर के मालिक द्वारा घटना की कवरेज कर रहे पत्रकारों से बततमीजी की घटना भी सामने आई है। हार्वेस्टर का मालिक भी शराब के नशे में था,वो तो गनीमत रही कि जिस जगह दुर्घटना हुई वहां मकान का काम चल रहा था, उस समय कोई भी हार्वेस्टर की चपेट में नही आया अन्यथा बड़ी घटना घट जाती।

जिला ब्यूरो चीफ नईम मामू की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here