ग्राम पटी में किया स्वास्थ्य मंत्री ने विकास यात्रा का शुभारंभ

0
17

संवाददाता उपेंद्र गौतम रायसेन

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शुक्रवार को सांची विधानसभा के ग्राम पटी में कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इसके पूर्व वह जल जीवन मिशन के तहत ग्राम में निकाली जा रही कलश यात्रा में भी सम्मिलित हुए। ग्राम पटी से प्रारंभ होकर विकास यात्रा गैरतगंज नगर के विभिन्न वार्डो में पहुंची। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। साथ ही सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया।
वहीं क्षेत्र के नागरिक बंधुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर फूल माला पहना कर सांची विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का भव्य स्वागत जगह-जगह किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here